शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन 2026

शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन 2026

आरपीवाई बीएड कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

 

रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दिनांक 09.01.2026 दिन शुक्रवार को महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वाशन प्रकोष्ठ व शैक्षणिक पाठ्यक्रम योजना और विकास परिषद के संयुक्त तत्वधान में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं के अभिभावकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार व अभिभावकों द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। अभिभावकों का स्वागत प्रशिक्षुओं निक्की एंड ग्रुप द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया। तत्पश्चात सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार ने स्वागत भाषण दिया। जिसमें वे अभिभावकों को बच्चों के प्रति कर्तव्य, अभिव्यक्ति, जिम्मेदारी आदि को साझा किया। वहीं सहायक प्राध्यापक विनोद यादव ने अपने विचारों को अभिभावकों के साथ साझा किया। 


वहीं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने उपस्थित अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि, महाविद्यालय के विकास में अभिभावकों की भूमिका उतनी है जितना शिक्षकों की। महाविद्यालय आपके विश्वास और सहयोग से चल रहा है। अभिभावकों के विचार हमारे लिए जरूरी है। उन्होंने महाविद्यालय में आयोजित शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी के उद्देश्य, लक्ष्य, क्रियाकलापों, महाविद्यालय की विकासात्मक रूप-रेखा एवं अभिभावकों की साझा जिम्मेवारी आदि को अभिभावकों के समक्ष रखा। 


        वहीं बैठक के दौरान छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, उपस्थिति एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अभिभावकों को छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी दी गई एवं उनकी राय तथा सुझाव भी लिए गए। बैठक के अंत में अभिभावकों से फीडबैक फॉर्म भरवा कर उनकी प्रतिक्रिया एवं सुझाव प्राप्त किए गए ताकि संस्थान भविष्य में और भी बेहतर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित कर सके। 
अंत में अभिभावकों ने शिक्षकों से मिलकर अपने बच्चों के शैक्षणिक, कौशल, मानसिक एवं समग्र विकास के बारे में चर्चा की। 


मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार, मो. सेराज, विनोद यादव, रविभूषण सिंह, सैयद खुर्शीद अली, अनिल कुमार, आनंद कुमार, खामा रानी महतो, जयंती कुमारी व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिथलेश कुमार, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव कुमार, सेंटू कुमार, राजकुमार यादव, कुंदन कुमार, चंदन कुमार सहित प्रशिक्षुगण मौजूद रहे।