क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन 2025
रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को महाविद्यालय के कल्चरल कमिटी के तत्वावधान में समन्वयक डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. भूपेंद्र ठाकुर, प्राचार्य बीपीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, डोमचांच मौजूद रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार द्वारा बुके एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात प्रभु यीशु के जन्मदिवस के अवसर पर केक कटिंग किया गया।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमीषा एंड ग्रुप ने स्वागत गीत गाया, जबकि तमशील और सुमन ने कविता की प्रस्तुति दी। निक्की एंड ग्रुप एवं पूजा एंड ग्रुप ने युगल नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा ऋचा एंड ग्रुप ने झारखंडी नृत्य से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। काजल एंड ग्रुप ने प्रभु यीशु के जन्म को नाटक के माध्यम से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। इसके अलावा जिंगल बेल की धुन पर सांता क्लॉज ने उपस्थित लोगों को चॉकलेट और बच्चों को गिफ्ट बांटे।
वहीं कार्यक्रम के दौरान सत्र 2023–25 में महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे अंजली सिंह, आर्या कुमारी व सूरज बनर्जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं वर्ष 2024 एवं 2025 के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. भूपेंद्र ठाकुर ने कहा यह पर्व हमें प्रेम, सेवा और आपसी सौहार्द की भावना अपनाने की प्रेरणा देता है। वहीं प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्मदिवस हमें प्रेम व दया का संदेश देता है। यदि हम दूसरों से प्रेम रखते हैं तो ईश्वर हमसे प्रेम रखता है।
समस्त कार्यक्रम संगीत शिक्षिका खोमारानी महतो की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन प्रशिक्षु शीबा नूर, रानी और तमशील ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक विनोद यादव ने किया। मौके पर समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी तथा प्रशिक्षु मौजूद रहे।